Menstrual Hygiene Awareness : मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता अभियान, किशोरियों को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई की दी गई जानकारी

वाराणसी: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में जनमित्र न्यास एवं मानवाधिकार जननिगरानी समिति के तत्वावधान में और चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) के सहयोग से वाराणसी जिले के चार ब्लॉक- बड़ागांव, पिंडरा, हरहुआ, अराजीलाइन और एक शहरी बस्ती बजरडीहा में किशोरी स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से अति वंचित समुदायों- जैसे मुसहर और नट की किशोरियों को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य माहवारी के दौरान स्वच्छता (Menstrual Hygiene Awareness), स्वास्थ्य एवं गरिमा से जुड़ी मूलभूत जानकारी व सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस अभियान में 800 किशोरियों ने भागीदारी की अभियान के दौरान किशोरियों को बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई (Menstrual Hygiene Awareness) बनाए रखना, सेनेटरी पैड का प्रयोग करना, उन्हें समय-समय पर बदलना, गंदे कपड़े से बचना और साबुन से हाथ धोना कितना आवश्यक है। इसके साथ ही, उनके माता-पिता को यह प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार के मासिक बजट में पैड और साबुन जैसे आवश्यक संसाधनों के लिए अलग बजट सुनिश्चित करें ताकि यह आदत नियमित और स्थायी बन सके।

Menstrual Hygiene Awareness : मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता अभियान, किशोरियों को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई की दी गई जानकारी Menstrual Hygiene Awareness : मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता अभियान, किशोरियों को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई की दी गई जानकारी

मानवाधिकार जननिगरानी समिति का मानना है कि मासिक धर्म केवल एक स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं, बल्कि यह एक मानवाधिकार का मामला है। हर व्यक्ति को अपने शरीर की देखभाल करने और शारीरिक स्वायत्तता का अधिकार है और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता (Menstrual Hygiene Awareness) बनाए रखने की सुविधा इस अधिकार का एक अहम हिस्सा है। हालांकि, आज भी अति वंचित समुदायों की किशोरियों को सेनेटरी पैड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

यह अभियान इस अंतर को कम करने और सामुदायिक स्तर पर बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के अंतिम दिन 28 मई को आराजी लाइन बड़ागांव पिंडरा हरहुआ में किशोरियों के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें आराजीलाइन ब्लाक के CDPO अजीत जी, सी के जिला समन्वयक अनूप कुमार राय ब्लाक कार्यक्रम समन्यवय मो दिलशाद अहमद ICDS विभाग की सुपरवाइजर रीता कुशवाहा जनमित्र न्यास से आनन्द निषाद सोमरु पटेल सामिल रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *