Unified Pension Scheme पर बरेका में जागरूकता सेमिनार का आयोजन, बड़ी संख्या में कर्मचारी हुए शामिल

वाराणसी | बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में 29 मई को Unified Pension Scheme पर एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

सेमिनार में बरेका के डाटा बेस मैनेजर श्री वी. पी. कुमावत ने मुख्य वक्ता के रूप में Unified Pension Scheme की प्रक्रिया, प्रणाली और उससे जुड़ी सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों के सवालों का जवाब देते हुए इस स्कीम को लेकर फैले कई भ्रमों का भी समाधान किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस Unified Pension Scheme सेमिनार में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राजकुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री मो. असलम अंसारी, सहायक वित्त सलाहकार श्री कृष्ण कुमार, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री एस. पी. शुक्ला, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव, श्री मनीष कुमार सिंह, श्री संतोष कुमार यादव और एस.एस.ओ. श्री कृष्ण मोहन समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक कुमार वर्मा (कार्मिक विभाग) ने कुशलता से किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री पीयूष मींज द्वारा प्रस्तुत किया गया। कर्मचारियों ने Unified Pension Scheme को लेकर जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना की।

यह Unified Pension Scheme जागरूकता सेमिनार न केवल कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित ज्ञान में वृद्धि करने वाला रहा, बल्कि इसमें भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की संभावना जताई गई।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *