Jaunpur: जौनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 4 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Jaunpur: जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। हिम्मत बस सर्विस की प्राइवेट बस जौनपुर की ओर जा रही थी, तभी डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस हादसे में चार यात्रियों — दो पुरुष और दो महिलाओं — की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए।

घटना सुबह करीब 8:40 बजे हुई, जब बस अपनी लेन से दूसरी पटरी पर चली गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई I

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सूचना मिलते ही बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण तपिश कुमार सिंह और सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने घटनास्थल का मुआयना किया।

बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि पांच गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *