Operation Sindoor के हीरो कैप्टन डॉ. उत्कर्ष सारड़ा का वाराणसी में भव्य स्वागत

Varanasi : भारतीय सेना के कैप्टन और चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष सारड़ा, जो हाल ही में “Operation Sindoor” के दौरान ऊरी सेक्टर में तैनात रहे,उनके जवाहर नगर कॉलोनी स्थित आवास पर भव्य स्वागत किया गया। वीरता और सेवा भावना का परिचय देने वाले इस युवा सैनिक के स्वागत में स्थानीय लोगों से लेकर सामाजिक संगठनों और भाजपा पदाधिकारियों तक का उत्साह देखते ही बनता था।

जैसे ही डॉ. सारड़ा बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने निवास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों लोगों ने ढोल-नगाड़ों, देशभक्ति गीतों और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। घर को तिरंगे रंग की सजावट और रोशनी से सजाया गया था और महिलाओं-बच्चों ने गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा से उनका अभिनंदन किया।

Operation Sindoor के हीरो कैप्टन डॉ. उत्कर्ष सारड़ा का वाराणसी में भव्य स्वागत Operation Sindoor के हीरो कैप्टन डॉ. उत्कर्ष सारड़ा का वाराणसी में भव्य स्वागत

इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ व्यापारी नेता नवरतन राठी ने डॉ. उत्कर्ष सारड़ा को अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश को गर्व है ऐसे जांबाज सपूतों पर जो सीमाओं पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। डॉ. सारड़ा के आगमन पर शंकर महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर वातावरण को शुभता से ओतप्रोत किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनों में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्टी वेंकट रमन, सुखदेव त्रिपाठी, रामौतार सारड़ा, अनिल सारड़ा, नवीन श्रीवास्तव, श्रीराम माहेश्वरी, किशोर मुंदड़ा, गौरव राठी, विनोद भूतड़ा, प्रफुल्ल सोमानी, भंवरलाल राठी, राकेश कचोलिया, संतोष सारड़ा, प्रियंका सारड़ा, प्रगति सारड़ा, नंदकिशोर झंवर समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

Operation Sindoor के हीरो कैप्टन डॉ. उत्कर्ष सारड़ा का वाराणसी में भव्य स्वागत Operation Sindoor के हीरो कैप्टन डॉ. उत्कर्ष सारड़ा का वाराणसी में भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *