पीएम मोदी को कनाडा के नए प्रधानमंत्री Mark J Carney ने किया फोन, दिया G7 समिट में आने का निमंत्रण

G7 Summit 2025 Kananaskis : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी  (Mark J Carney) के बीच शुक्रवार को टेलीफोन पर सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। इस बातचीत में पीएम मोदी ने चुनाव में जीत की बधाई देते हुए, आगामी G7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रण पर उनका आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

पीएम मोदी ने साझा की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस फोन वार्ता की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क जे कार्नी (Mark J Carney) से फोन पर बात कर खुशी हुई। हालिया चुनावी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानास्किस में आयोजित होने वाले G7 सम्मेलन में आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया।”

लोकतंत्र और साझा हितों पर आधारित सहयोग की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-कनाडा संबंधों को दो सशक्त लोकतंत्रों के बीच गहरे जन-संपर्क (people-to-people ties) पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देश आपसी सम्मान और साझे हितों के आधार पर मिलकर आगे बढ़ सकते हैं।

G7 सम्मेलन में संभावित नई शुरुआत

बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह इस महीने के अंत में कनाडा के कनानास्किस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में पीएम कार्नी से आमने-सामने मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं।

Ad 1

यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछली कनाडाई सरकार के कार्यकाल में भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। सिख अलगाववाद, राजनयिक गतिरोध और व्यापारिक अड़चनों के कारण दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।

अब मार्क जे कार्नी (Mark J Carney) के प्रधानमंत्री बनने और इस प्रकार की सकारात्मक बातचीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत-कनाडा संबंधों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *