Varanasi: जिलाधिकारी ने किया यूनिटी मॉल व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

Varanasi: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को वाराणसी के आदमपुर जोन स्थित शिल्पग्राम में प्रस्तावित यूनिटी मॉल और कज्जाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कार्यों में तेजी लाने और आपसी समन्वय से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।

यूनिटी मॉल स्थल का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

निरीक्षण के दौरान Varanasi जिलाधिकारी ने बताया कि यूनिटी मॉल की नींव की खुदाई, पेड़ कटाई, टेलीकॉम टावर और पेयजल पाइपलाइन की शिफ्टिंग, नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण और अन्य पूर्व कार्यों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण स्थल से मलबा शीघ्र हटाया जाए और सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए।

Varanasi: जिलाधिकारी ने किया यूनिटी मॉल व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश Varanasi: जिलाधिकारी ने किया यूनिटी मॉल व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

विशेष रूप से विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग के कार्यों में तेजी लाने को कहा गया ताकि मशीनें जल्द स्थापित की जा सकें और निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़े। Varanasi DM ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया।

Varanasi: जिलाधिकारी ने किया यूनिटी मॉल व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश Varanasi: जिलाधिकारी ने किया यूनिटी मॉल व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज का निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

कज्जाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण

Varanasi जिलाधिकारी ने इसके बाद कज्जाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज के कार्य स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों से गर्डर लॉन्चिंग, कार्य की प्रगति और शेष कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने शेष कार्यों को तय समयावधि और निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Ad 1

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी

निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और Varanasi नगर निगम के अभियंता, निर्माण कंपनी मेसर्स बद्री राय एंड कंपनी और परामर्शदाता संस्था आर्च इन डिजाइन लखनऊ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *