Kanpur: 5 साल की बच्ची से हैवानियत, आरोपी ने मजार के पीछे किया रेप, सिर पर मारी ईंट

Kanpur: कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मोहल्ला जवाहर नगर में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 28 साल के कल्लू उर्फ शिवम ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने मजार के पीछे ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

बच्ची के चीखने पर उसका मुंह पत्तों और मिट्टी से भर दिया और सिर पर ईंट से कई वार किए। गंभीर हालत में बच्ची को हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग के ICU में भर्ती कराया गया है, जहां 13 घंटे बाद भी उसे होश नहीं आया। Kanpur पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

घटना का विवरण

Kanpur के घाटमपुर के जवाहर नगर में रहने वाले एक ई-रिक्शा मैकेनिक की 5 साल की बेटी मंगलवार शाम 5:30 बजे परचून की दुकान पर सामान लेने निकली थी। करीब 15 मिनट तक जब वह नहीं लौटी, तो उसकी मां तलाश में निकली। दुकानदार ने बताया कि बच्ची दुकान पर नहीं आई।

मां ने मोहल्ले में बच्ची को ढूंढना शुरू किया, तभी उसे आरोपी कल्लू दिखा, जो दहशत में हाथ-पैर धो रहा था। मां ने उससे बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया। कुछ देर बाद बच्ची की चीख सुनाई दी। कल्लू दौड़कर मजार के पीछे गया और बच्ची को खून से लथपथ हालत में उठाकर लाया। बच्ची ने मां को इशारे से कल्लू की ओर इशारा किया और बेहोश हो गई।

Ad 1

बच्ची की हालत गंभीर, मां-पिता बदहवास

मां ने बच्ची की हालत देखी तो उनके होश उड़ गए। बच्ची का सिर और चेहरा खून से सना था, मुंह में पत्ते और मिट्टी भरी थी, और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। मां ने तुरंत मोहल्ले वालों की मदद से बच्ची को घाटमपुर CHC पहुंचाया, जहां से उसे kanpur के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बच्ची को हैलट के बाल रोग विभाग के ICU में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह 7 बजे तक बच्ची को होश नहीं आया। मां और पिता बेटी की हालत देखकर बदहवास हैं। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं, और पिता आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।

हैलट अस्पताल में अव्यवस्था

हैलट अस्पताल में बच्ची को इमरजेंसी से बाल रोग ICU में शिफ्ट करने में अव्यवस्था देखने को मिली। करीब 400 मीटर तक बच्ची को स्ट्रेचर पर ऊबड़-खाबड़ रास्तों से ले जाना पड़ा। एक लिफ्ट खराब होने के कारण 15 मिनट इंतजार करना पड़ा। डॉक्टरों की टीम ने बच्ची को दूसरी लिफ्ट से थर्ड फ्लोर के ICU में शिफ्ट किया। इस दौरान बच्ची को झटके लगने का खतरा बना रहा, जो उसकी गंभीर हालत के लिए खतरनाक हो सकता था।

पुलिस की कार्रवाई और फोरेंसिक जांच

Ad 2

घटना की जानकारी मिलते ही kanpur पुलिस हरकत में आई। फोरेंसिक टीम ने मजार के पीछे घटनास्थल से खून से सनी ईंट, बिखरे 25 रुपये और अन्य सबूत जुटाए। DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है, और उसका इलाज जारी है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन उसका मोबाइल न रखना ट्रेसिंग में बाधा बन रहा है। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

आरोपी का बैकग्राउंड

28 साल का आरोपी कल्लू उर्फ शिवम 5वीं तक पढ़ा है और अपने चाचा हरिश्चंद्र के यहां रहता है, जिन्होंने उसे गोद लिया था। उसके माता-पिता गांव में रहते हैं। वारदात के बाद से वह फरार है।

बच्ची के माता-पिता, मामा, मौसी समेत 10 से ज्यादा रिश्तेदार kanpur के हैलट अस्पताल में मौजूद हैं। पूरा परिवार रातभर जागकर बच्ची के होश में आने का इंतजार कर रहा है। मां ने बताया कि बच्ची को ढूंढने के लिए बेटे को भेजा, फिर खुद निकलीं। कल्लू ने पहले बच्ची को न देखने की बात कही, लेकिन बाद में वही उसे मजार के पीछे से लाया। घटनास्थल पर खून से सनी ईंट और बच्ची के 25 रुपये बिखरे मिले।

Ad 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *