CM Yogi करेंगे 166 मेधावी छात्रों का सम्मान, 12 जून को लखनऊ में राज्य स्तरीय समारोह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (CM Yogi) शिक्षा क्षेत्र में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉप विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।

इस अवसर पर यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, CBSE और ICSE बोर्ड के कुल 166 मेधावी विद्यार्थियों को 1 लाख रुपये नकद, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल CM Yogi द्वारा प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र के अनुसार, प्रत्येक छात्र के साथ एक अभिभावक को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

जनपद स्तर पर भी होगा सम्मान समारोह

इसी दिन दोपहर बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी जनपद स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे, जहां 1508 विद्यार्थियों (758 हाईस्कूल व 750 इंटरमीडिएट) को 21 हजार रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी या प्रभारी मंत्री प्रदान करेंगे।

राज्य स्तरीय मेधावियों का विवरण:

  • यूपी बोर्ड (प्रयागराज) – 85 विद्यार्थी
  • संस्कृत शिक्षा परिषद (लखनऊ) – 20 विद्यार्थी
  • सीबीएसई बोर्ड (नई दिल्ली) – 29 विद्यार्थी
  • आईसीएसई बोर्ड (नई दिल्ली) – 32 विद्यार्थी

अन्य कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

Ad 1

सम्मान समारोह के साथ ही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 2024-25 में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को “मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री (CM Yogi) उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और निदेशालय के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे।

साथ ही, चन्दौली और भदोही जिले के संस्कृत विद्यालयों के नवीन भवन (100 बेडेड छात्रावास सहित) तथा लखनऊ के दो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के नवीन भवनों का भी शिलान्यास होगा। इसके अलावा, सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कौशल विकास के लिए ‘ड्रीम लैब’ की स्थापना हेतु MOU पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *