Sonebhadra: सोनभद्र में यात्रियों से भरी बस पलटी, ग्रामीणों ने बचाया, 8 घायल

Sonebhadra: बीजपुर से रेणुकूट जा रही एक प्राइवेट बस सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे अंजानी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 महिलाओं सहित 8 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को NTPC रिहंद के धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संयोगवश, बस पास से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार की चपेट में नहीं आई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बस में करीब 35 यात्री सवार थे और यह बीजपुर से रेणुकूट Sonebhadra की ओर जा रही थी। अंजानी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई और पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

घायलों की सूची
हादसे में घायल यात्रियों में महरीकला निवासी किशुन बिहारी (53), ग़ुलपत देवी (40), दुद्धी के मनबसा निवासी संतोष कुमार (25), रीना कुमारी (19), बीजपुर निवासी सुषमा कुमारी (20), बभनी निवासी ललिता (32), पिंडारी निवासी शिव कुमारी (20) और प्रीति (3) शामिल हैं। सभी को धनवंतरी चिकित्सालय Sonebhadra में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर बताया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Sonebhadra पुलिस का बयान
सीओ दुद्धी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे में आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की स्थिति सामान्य है और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस के अनियंत्रित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की स्थिति पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे होते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *