CM Dashboard Review Meeting : सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, DM ने खराब प्रदर्शन पर अफसरों को दी चेतावनी

CM Dashboard Review Meeting : जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक (CM Dashboard Review Meeting) आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित स्कोर और ग्रेडिंग के आधार पर विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा की और खराब श्रेणी में आने वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
CM Dashboard Review Meeting : सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, DM ने खराब प्रदर्शन पर अफसरों को दी चेतावनी CM Dashboard Review Meeting : सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, DM ने खराब प्रदर्शन पर अफसरों को दी चेतावनी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन विभागों का प्रदर्शन खराब पाया गया है, उनके विभागाध्यक्षों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कार्यों में गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में ओडीओपी, टेल फीडिंग (खरीफ), 15वां वित्त आयोग, डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, फैमिली आईडी, एमडीएम योजना और विद्यार्थियों की उपस्थिति, सड़क निर्माण व अनुरक्षण, जल जीवन मिशन, पीएम मत्स्य संपदा योजना जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी योजना के अंतर्गत वृद्ध, विधवा, निराश्रित और दिव्यांग लाभार्थियों के लंबित मामलों के सत्यापन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देकर तेजी से आईडी बनाने के निर्देश दिए। मनरेगा और सड़क निर्माण से जुड़े लंबित कार्यों पर भी सख्त निर्देश जारी किए गए।

बैठक में जिलाधिकारी (CM Dashboard Review Meeting) ने निर्माण कार्यों की वित्तीय और भौतिक प्रगति, गुणवत्ता, और समयबद्धता की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाएं समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को भी कहा।

Ad 1

बैठक (CM Dashboard Review Meeting) में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *