Moradabad : बिलारी में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का कटा शव, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad : बिलारी-चंदौसी रेलवे लाइन के पास गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कुआं खेड़ा हाल्ट के पास एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दोनों की पहचान भोला उर्फ सुशांत (19) और आशी (17) के रूप में हुई है, जो सैफपुर जगना गांव के रहने वाले थे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

रात में घर से निकली थी युवती

आशी ने हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी और घर पर ही परचून की दुकान चलाती थी। बुधवार रात करीब 11 बजे वह शौचालय जाने का बहाना बनाकर घर के पिछले दरवाजे से निकल गई। परिजनों को उसके बाहर जाने की भनक नहीं लगी।


तड़के पुलिस ने दी सूचना

गुरुवार सुबह करीब 3:30 बजे जलगांव चौकी पुलिस ने गांव के प्रधान नवल मीणा को रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने की सूचना दी। इसके बाद कोटेदार जसवंत के माध्यम से यह जानकारी मृतकों के परिजनों तक पहुंची। सुबह 4:30 बजे परिजन मौके पर पहुंचे।


प्रेम संबंधों की चर्चा, परिजनों ने किया इनकार

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिजनों ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। दोनों के घरों के बीच सिर्फ 100 मीटर की दूरी है। हालांकि, आत्मघात के पीछे की वास्तविक वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।


युवक-युवती की पारिवारिक पृष्ठभूमि

भोला खेती करता था और साथ ही ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। उसके पिता राजपाल सिंह और मां विजयवती हैं। भाई-बहनों में बड़ा भाई संजीव फौज में, दूसरा भाई धीरज मुरादाबाद में काम करता है, जबकि नवनीत उर्फ सेटी गांव में रहता है। बहन शिवानी (24) अविवाहित है।

Ad 1

वहीं आशी के पिता मित्र पाल राजगिरी का कार्य करते हैं और उसका भाई अभिषेक एक निजी अस्पताल में नौकरी करता है।


जांच में जुटी पुलिस: आत्महत्या या कुछ और?

पुलिस ने सुबह छह बजे शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *