Kaushambi : टायर फटने से आल्टो कार डंपर से टकराई, पति-पत्नी समेत 5 की दर्दनाक मौत

Kaushambi : उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच परिवारों की खुशियां छीन लीं। प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही एक आल्टो कार अचानक बेकाबू होकर डंपर से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Kaushambi : कैसे हुआ हादसा?

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव स्थित नेशनल हाईवे-2 की है। शाम करीब 5 बजे के आसपास आल्टो कार का एक टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए गलत दिशा में जा पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से उसकी टक्कर हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों की जान नहीं बच सकी।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग फतेहपुर जिले के रहने वाले थे:

  • आदित्य कुमार (30 वर्ष) – निवासी: सुदामापुर, सराय मंडा, थाना थरियांव
  • राज बहादुर (55 वर्ष) – निवासी: सेमरहा, थाना थरियांव
  • रचना (35 वर्ष) – पत्नी ननका लोधी, निवासी: अभिराज का पुरवा, थाना खागा
  • ननका (38 वर्ष) – निवासी: अभिराज का पुरवा, थाना खागा
  • रमाशंकर (26 वर्ष) – निवासी: हन्नव, थाना असोथर

सीएम योगी ने जताया शोक

हादसे की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

Ad 1

डंपर को पुलिस ने किया जब्त

सिराथू के सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *