Jaunpur : मनगढ़ धाम से लौटते समय सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jaunpur : मनगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सरपतहां थाना क्षेत्र के लौंदा गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सिंह के साथ रविवार की रात हुआ, जब वह अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Jaunpur : सिम लेने गई 19 साल की युवती लापता, परिजनों की बढ़ी चिंता, तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, आदित्य सिंह, पुत्र अमर बहादुर सिंह, अपने मित्र लाल बहादुर सोनी के साथ रविवार को प्रतापगढ़ स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनगढ़ धाम दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे, जब वे प्रतापगढ़ जनपद के मोहनगंज क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे, तो रास्ते में एक हैंडपंप पर पानी पीने के लिए रुके।

Jaunpur: जिला अस्पताल में किन्नरों का हंगामा, डॉक्टरों पर हमला; 45 मिनट तक मचा हाईवोल्टेज ड्रामा

बताया जा रहा है कि आदित्य जैसे ही बाइक की डिग्गी से बोतल निकालकर सड़क पार कर हैंडपंप की ओर बढ़ा, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदित्य कई फीट दूर जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Ad 1

घटना के बाद उसका मित्र लाल बहादुर पूरी तरह से घबरा गया और तुरंत गांव में सूचना दी। खबर मिलते ही आदित्य के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

परिजनों ने बताया कि आदित्य दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई विकलांग था, जिसकी दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है। अब आदित्य की अचानक मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। माता-पिता का यही एक सहारा था, जो अब हमेशा के लिए चला गया।

मां-बाप बेटे के शव से लिपटकर बिलखते रहे। गांव में हर आंख नम हो गई। लोग यही कहते रहे, “जिसके आने से घर रोशन होता था, अब वो दीवार पर तस्वीर बनकर रह जाएगा।”

सूचना मिलने पर सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *