Bhadohi : निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मजदूर की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Bhadohi News : जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के बौरीबोझ गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में बन रहे एक मकान की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे राजमिस्त्री रमेश प्रजापति (45) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई, जबकि मृतक के घर में मातम छा गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

काम के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, गांव के फुर्ती लाल बिंद के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। रमेश प्रजापति अपने मजदूर साथियों के साथ वहां काम कर रहा था। शुक्रवार को वह एक कमरे में टांड़ (छज्जा) बना रहा था, तभी अचानक दीवार और टांड़ भरभराकर गिर पड़े और रमेश उसी मलबे में दब गया।

Bhadohi : हाईटेंशन तार गिरने से करंट की चपेट में आए छह ग्रामीण, हालत गंभीर

बचाने की कोशिश नाकाम

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मलबा हटाकर रमेश को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे और रमेश को पास के चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad 1

परिवार में मचा कोहराम

रमेश की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी लिपटकर बेसुध हो गई और बिलख-बिलख कर यही कहती रही — “अब घर कैसे चलेगा?” रमेश अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है, जो अभी सभी छोटे हैं और पढ़ाई की उम्र में हैं।

ग्राम प्रधान ने बंधाया ढाढ़स
गांव के प्रधान प्रतिनिधि गयासुद्दीन मौके पर पहुंचे और शोकग्रस्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी की है।

पुलिस जांच जारी

प्रभारी निरीक्षक लव सिंह ने बताया कि दीवार गिरने से मजदूर की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच की जा रही है।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *