Varanasi: काशी के सौरभ यादव ने वियतनाम में लहराया परचम, कुश्ती में जीता स्वर्ण

Varanasi: वियतनाम में आयोजित एशियाई बीच कुश्ती चैंपियनशिप में वाराणसी के बच्छाव निवासी सौरभ यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 27 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में सौरभ ने मंगोलिया के खिलाड़ी को 5-1 के स्कोर से चार अंकों के अंतर से हराकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती का पहला स्वर्ण और इस वर्ष का पांचवां पदक हासिल किया।

80 किलो भार वर्ग में Varanasi के सौरभ ने लगातार चार मुकाबलों में पदक जीतकर काशी का नाम रोशन किया है। इससे पहले उन्होंने स्कूली नेशनल में कांस्य, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रजत और सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। छह राष्ट्रीय मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले सौरभ वर्तमान में वियतनाम में 27 जून से 2 जुलाई तक चल रहे 6 दिवसीय कुश्ती शिविर में दावपेंच सीख रहे हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने चीन के 2 खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल
सौरभ न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी उत्कृष्ट हैं। उन्होंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा गणित वर्ग में 79 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। Varanasi नैपुरा के वितराघानंद आश्रम में अभ्यास करने वाले सौरभ के पिता किसान हैं।

कुश्ती संघ अध्यक्ष का बयान
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा, “Varanasi के कुश्ती खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अधिक से अधिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर खिलाड़ियों को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *