Kushinagar: नींद की गोलियों से बेहोश कर प्रेमी संग पति की हत्या, 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश नाकाम

Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सुकरौली के मझना नाला के पास 6 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी (45) की हत्या कर उनकी लाश फेंक दी गई थी। रविवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 1 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक Kushinagar संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान और घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई थीं। जांच में शव की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पड़वार गांव निवासी इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई। मृतक के परिजनों द्वारा जबलपुर थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट ने भी पहचान में मदद की।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Kushinagar: नींद की गोलियों से बेहोश कर प्रेमी संग पति की हत्या, 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश नाकाम Kushinagar: नींद की गोलियों से बेहोश कर प्रेमी संग पति की हत्या, 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश नाकाम

फर्जी शादी की साजिश और संपत्ति हड़पने का प्लान
Kushinagar पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी, कौशल गौंड और समसुद्दीन को गिरफ्तार किया। इनके पास से मृतक का आधार कार्ड, शादी के लिए लाए गए जेवर और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में साहिबा बानो ने बताया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए देवरिया के कौशल गौंड से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह कर गोरखपुर में किराए के मकान में रहना शुरू किया।

Kushinagar: नींद की गोलियों से बेहोश कर प्रेमी संग पति की हत्या, 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश नाकाम Kushinagar: नींद की गोलियों से बेहोश कर प्रेमी संग पति की हत्या, 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश नाकाम

इसी दौरान, दोनों ने सोशल मीडिया पर इंद्र कुमार का एक वायरल वीडियो देखा, जिसमें वह अपनी 18 एकड़ जमीन का जिक्र करते हुए शादी न होने की बात कह रहा था। इसके बाद Kushinagar की साहिबा और कौशल ने उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची। कौशल ने इंद्र से मिलने जबलपुर जाकर साहिबा को अपनी बहन बताकर शादी का प्रस्ताव रखा।

गोरखपुर बुलाकर रची हत्या की साजिश
साहिबा ने इंद्र से फोन पर बातचीत की और उसे शादी के लिए गोरखपुर बुलाया। 3 जून को इंद्र गोरखपुर पहुंचा। आरोपियों ने उससे संपत्ति को लेकर हलफनामा बनवाया और 5 जून को Kushinagar के एक होटल में ले गए। वहां फर्जी शादी का नाटक रचकर साहिबा ने इंद्र के मांग में सिंदूर डाला। इसके बाद उसे पनीर राइस में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं। अचेत होने पर तीनों ने इंद्र को गाड़ी में सुकरौली ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को मझना नाला के पास फेंक दिया।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *