आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने ‘PDA भवन’ का किया उद्घाटन, CM Yogi पर किया तीखा प्रहार

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपने नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए इसे “PDA भवन” नाम दिया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर तीखे राजनीतिक हमले भी किए।

“बीजेपी को आजमगढ़ से उम्मीद नहीं”– CM Yogi

जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “बीजेपी ने छोटा ऑफिस बनवाया है, क्योंकि उन्हें पता है कि आजमगढ़ से उनका खाता नहीं खुलेगा।” उन्होंने समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय को बीजेपी के पार्टी दफ्तरों से बेहतर और भव्य बताया।

“PDA की एकता हमें सत्ता दिलाएगी”

अखिलेश ने बताया कि नए कार्यालय का नाम “PDA भवन” इसलिए रखा गया क्योंकि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही सत्ता का रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती हैं। ये INDIA गठबंधन और PDA की रणनीति का नतीजा है।”

CM Yogi का ऐलान, हर जिले में बनेगा 100 बेड का आयुष वेलनेस सेंटर

Ad 1

CM Yogi- D से घबराते हैं”

बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने तंज कसा, “मुख्यमंत्री योगी हमें D कंपनी से जोड़ते हैं, जबकि सच ये है कि वो खुद D से डरते हैं – D से दिल्ली और D से डिप्टी सीएम।”

“OCM हैं योगी, यानि आउटगोइंग चीफ मिनिस्टर”

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को “OCM (Outgoing Chief Minister)” बताते हुए कहा कि बीजेपी के विधायक आपस में ही लड़ रहे हैं और चंडीगढ़ में वोट चोरी जैसी घटनाओं से उनकी असलियत उजागर हो गई है।

“भ्रष्टाचार से टंकियां फट रहीं, सड़कें अधूरी”

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार की योजनाएं और सड़कें अधूरी हैं। उन्होंने कहा, “जो सड़क इन्होंने बनाई है वो देश की सबसे महंगी बनी है लेकिन अभी तक पूरी नहीं हुई।” उन्होंने व्यंग्य में कहा कि “इनके बनाए टंकियों पर जैसे ही भ्रष्टाचार का वजन पड़ता है, वो फट जाती हैं।”

Ad 2

“AI से रणनीति बनाओ, हर सीट पर 10 हजार वोट बढ़ाओ”

अपने युवा समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से हर विधानसभा में 10-10 हजार वोट जोड़े जाएं तो सपा रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ सत्ता में आ सकती है।

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में नए कार्यालय के उद्घाटन को सियासी शक्ति प्रदर्शन में बदलते हुए बीजेपी पर तीखे हमले किए और संकेत दिया कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है।

2/2

Ad 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *