Plantation Campaign-2025: UP में 9 जुलाई से शुरू होगा ‘पौधरोपण महाभियान-2025’, एक दिन में लगेंगे 37 करोड़ पौधे

Plantation Campaign-2025: उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई 2025 को ‘पौधरोपण महाभियान-2025’ का शुभारंभ होने जा रहा है। इस महाअभियान के तहत प्रदेशभर में एक ही दिन में 37 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सरकार की योजना है कि प्रत्येक जनपद में मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में भाग लेकर जनता को प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस Plantation अभियान की अगुवाई करते हुए अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण करेंगे। उनके साथ वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना और राज्यमंत्री केपी मलिक भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण (Plantation) करेंगी। इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री सतीश शर्मा उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेरठ और ब्रजेश पाठक लखनऊ में पौधे लगाएंगे।

इस विशाल अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शासन द्वारा प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है, जो 8 जुलाई को सुबह संबंधित जिले में पहुंचकर स्थानीय तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वन विभाग अन्य विभागों और मंत्रालयों से समन्वय स्थापित कर रहा है ताकि अभियान सफलतापूर्वक संचालित हो सके।

इन जिलों में ये मंत्री करेंगे Plantation:

कैबिनेट मंत्री:

Ad 1

  • सुरेश खन्ना – शाहजहांपुर
  • सूर्यप्रताप शाही – अयोध्या
  • स्वतंत्र देव सिंह – गोरखपुर
  • बेबी रानी मौर्य – अलीगढ़
  • चौधरी लक्ष्मीनारायण – मथुरा
  • जयवीर सिंह – मैनपुरी
  • धर्मपाल सिंह – बरेली
  • नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ – प्रयागराज
  • अनिल राजभर – आजमगढ़
  • राकेश सचान – कानपुर देहात
  • एके शर्मा – जौनपुर
  • योगेंद्र उपाध्याय – आगरा
  • आशीष पटेल – मीरजापुर
  • डॉ. संजय निषाद – अंबेडकरनगर
  • ओमप्रकाश राजभर – गाजीपुर
  • दारा सिंह चौहान – देवरिया
  • सुनील कुमार शर्मा – गाजियाबाद
  • अनिल कुमार – बिजनौर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार):

  • नितिन अग्रवाल – कानपुर नगर
  • कपिल देव अग्रवाल – मुजफ्फरनगर
  • रविंद्र जायसवाल – वाराणसी
  • संदीप सिंह – एटा
  • गुलाब देवी – संभल
  • गिरीश यादव – प्रतापगढ़
  • धर्मवीर प्रजापति – झांसी
  • असीम अरुण – कन्नौज
  • जेपीएस राठौर – मुरादाबाद
  • दयाशंकर सिंह – बलिया
  • नरेंद्र कश्यप – हापुड़
  • दिनेश प्रताप सिंह – रायबरेली
  • दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ – चंदौली

इस Plantation अभियान का उद्देश्य प्रदेश में हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करना है। सरकार का मानना है कि इस रिकॉर्ड स्तर के पौधरोपण से उत्तर प्रदेश को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी।

जन सहयोग की अपील: सरकार ने आम नागरिकों, स्कूलों, कॉलेजों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे इस Plantation अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और एक हरित उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *