Varanasi : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने प्रदेश में चल रहे पौधरोपण अभियान को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल “इवेंट मैनेजमेंट” कर रही है और जमीनी हकीकत शून्य है।
सिर्फ प्रचार और दिखावे में लगी है भाजपा- Ajay Rai
अजय राय (Ajay rai) ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “भाजपा सरकार सिर्फ प्रचार और दिखावे में लगी है। ये 35 करोड़ पेड़ कहां लगे हैं, इसका भौतिक सत्यापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं क्यों नहीं कराते?” उन्होंने वाराणसी में हुए वृक्ष कटान को लेकर भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “पूरे बनारस में पेड़ काट डाले गए, और अब झूठी मार्केटिंग से खुद को पर्यावरण प्रेमी बताने की कोशिश की जा रही है।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां पर्यावरण संरक्षण के खिलाफ हैं और सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी से जनता को गुमराह किया जा रहा है।
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में दावा किया था कि राज्यभर में 35 करोड़ पौधों का रोपण किया गया है। इस दावे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसे एक और “झूठा इवेंट” करार दिया है।

राजनीतिक गलियारों में अजय राय के इस बयान को भाजपा के पर्यावरण अभियान के खिलाफ विपक्ष की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।