Varanasi: पिंडरा भाजपा विधायक के भतीजे की पिस्टल लहराते रील वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Varanasi: भाजपा के पिंडरा से विधायक डॉ. अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह पिंचू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में गौरव अपने एक साथी के साथ एक होटल के कमरे से पिस्टल लेकर बाहर निकलते दिखते हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना बज रहा है— “किसी भी बाहुबली को झेल लिया जाएगा… प्यार से समझ लीजिए नहीं तो रेल दिया जाएगा।”

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा— “चाचा विधायक हैं, तो सब कुछ संभव है।”

मामला तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या Varanasi में असलहों के प्रदर्शन पर खुली छूट है? पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करेगी?”

वहीं Varanasi पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लोग सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था और नेताओं के परिवारजनों की मनमानी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *