Prayagraj : पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 मासूमों की मौत, गांव में मचा कोहराम

Prayagraj : मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब चार मासूम बच्चों के शव गांव के पास ही एक पानी भरे गड्ढे में उतराते हुए मिले। मृत बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे, जबकि दो अन्य बच्चे पड़ोसी परिवारों से थे। इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर मेजा एसीपी एसपी उपाध्याय, थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय और अन्य अधिकारी पहुंच गए। बच्चों को तत्काल रामनगर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मजदूर बस्ती में मातम का माहौल

बेदौली गांव की आदिवासी बस्ती के अधिकतर लोग ईंट भट्ठे या मनरेगा में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। गांव के पास ही स्थित ईंट भट्ठा संचालक द्वारा मिट्टी निकालने के दौरान एक बड़ा गड्ढा बना दिया गया था, जिसमें हालिया बारिश का पानी भर गया था। यही गड्ढा इस दर्दनाक हादसे का कारण बना।

मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे गांव के लोग मनरेगा के काम के लिए निकल गए थे। शाम करीब पांच बजे लौटने पर हीरा आदिवासी के बेटे हुनर (5) और बेटी वैष्णवी (3), संजय आदिवासी का बेटा खेसारी लाल (5), और विमल आदिवासी का बेटा कान्हा (5) घर से लापता मिले।

Prayagraj : आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

Ad 1

रातभर चली तलाश, सुबह मिला शव

बच्चों की रातभर तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मेजा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी। बुधवार सुबह गांव के कुछ लोगों की नजर ईंट भट्ठा के पास बने गड्ढे पर पड़ी, जहां चारों बच्चों के शव पानी में उतराते हुए दिखाई दिए।

प्रशासन ने की मदद की घोषणा

स्थानीय लोगों ने बच्चों के शव बाहर निकाले। इस दर्दनाक दृश्य से पूरा गांव शोक में डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले चार बच्चों में दो सगे भाई-बहन थे – हुनर और वैष्णवी, जो हीरा आदिवासी के बच्चे थे। इस हादसे ने उनके परिवार को तोड़ कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *