Varanasi : “हरित काशी” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से Rotary Club ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा शनिवार को सनबीम स्कूल लहरतारा में एक विशेष पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर Rotary Club की अध्यक्ष रुचि भार्गव और क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में 1000 पौधे विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए।
हर छात्र को एक-एक पौधा देकर उसे रोपित करने, उसकी देखभाल करने और संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्हें प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और पेड़-पौधों की रक्षा करने की जिम्मेदारी का एहसास कराया गया।

Rotary Club की ओर से यह भी बताया गया कि हर तीन महीने पर विद्यार्थी अपने पौधे की फोटो क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे, जिसके आधार पर उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति दीर्घकालिक जागरूकता और सहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल परवीन केसर, कार्यक्रम समन्वयक सौम्या, तथा शिक्षकगण और Rotary Club के सदस्य जैसे एन एन दुबे, राजेश भार्गव, अतुल जायसवाल, सचिव शुभश्री जायसवाल, चित्रा मिश्रा, राकेश रस्तोगी, प्रीति अग्रवाल, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, डॉ. राकेश मोहन, सोनल भार्गव, संगीता अग्रवाल आदि ने भाग लिया। सभी ने हरित रंग की टी-शर्ट पहनकर “हरित काशी” का संदेश दिया।

इस आयोजन के माध्यम से रोटरी Rotary Club नॉर्थ ने बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूत किया और एक स्वस्थ एवं हरित वाराणसी की दिशा में ठोस कदम उठाया।
