शिक्षण संस्था के प्रति भी Alumni का होता है कर्तव्य : प्रो. राजेश मिश्र

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शनिवार को Alumni समागम का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के पूर्व छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा किया।

समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. राजेश मिश्र ने कहा कि व्यक्ति जीवन में कई कर्तव्यों से बंधा होता है और उसी तरह शिक्षण संस्था के प्रति भी उसका एक नैतिक कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि Alumni को अपनी मातृसंस्था से जुड़े रहकर उसके उत्थान में सहयोग करना चाहिए।

Alumni सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में Alumni सेल की गतिविधियों और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए सभी पूर्व छात्रों से जुड़ने की अपील की।

Alumni

वरिष्ठ पत्रकार और पुरातन छात्र डॉ. अरविंद सिंह ने विश्वविद्यालय स्तर पर पुरातन छात्र परिषद गठन की आवश्यकता जताई और इसके लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं जनवार्ता समाचार पत्र के संपादक राजकुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए सभी पुरातन छात्रों से संस्था के विकास के लिए एकजुट होने की अपील की।

डॉ. विनोद सिंह ने विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह विभाग ने समय के साथ प्रगति की है।

Alumni

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने किया, जबकि स्वागत भाषण डॉ. मनोहर लाल और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नागेंद्र पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. शिवजी सिंह, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. सरिता राव, प्रशांत शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, शिवकर चौबे, सहित दर्जनों पुरातन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *