CM Yogi से मिले आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, काशी में सावन तैयारियों और विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

Varanasi : उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास (5 कालिदास मार्ग) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें काशी में श्रावण मास के आयोजन, श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रदेश के आयुष क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

CM Yogi से श्रावण मास के आयोजन पर हुई विशेष चर्चा

आगामी श्रावण मास में काशी में होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष मंत्री ने मुख्यमंत्री (CM Yogi) से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएंगी।

आयुष विश्वविद्यालय के लिए जताया आभार

भेंट के दौरान डॉ. दयालु ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को गोरखपुर स्थित नवनिर्मित आयुष विश्वविद्यालय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान आयुष चिकित्सा प्रणाली के प्रचार-प्रसार, शोध कार्यों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

आयुष मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने जानकारी दी कि यह भेंट सिर्फ शिष्टाचार नहीं थी, बल्कि इसमें प्रदेश के आयुष तंत्र को और सशक्त बनाने की कार्ययोजना पर भी गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने काशी में श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विशेष संवेदनशीलता दिखाई और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *