Varanasi : Mayor अशोक कुमार तिवारी ने मंगलवार को रवींद्रपुरी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, जलकल, जल निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क निर्माण के दौरान बंद किए गए सीवर चैंबर और गली पिटों की स्थिति का जायजा लेना था।

Mayor ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण के समय बंद किए गए मेनहोल और चैंबर के ढक्कन तत्काल खोले जाएं। निरीक्षण के दौरान जलभराव की समस्या भी सामने आई, जिस पर उन्होंने गली पिट बनाने, सीवर चैंबर को ऊंचा करने (रेसिंग) और जल निगम की पाइपलाइन की सफाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

Mayor ने मौके पर ही निर्देश दिया कि सीवर सफाई और जलनिकासी के कार्यों में कोई कोताही न हो, ताकि बारिश के समय लोगों को जलभराव की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल, PWD के मुख्य अभियंता, जल निगम के अधिशासी अभियंता और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय नागरिकों ने भी Mayor से अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।