PM Wealth and Grain Agriculture Scheme: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 36 योजनाओं को समाहित करते हुए 24,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य फसल विविधीकरण, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, भंडारण और सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना है। सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह छह साल की योजना 100 जिलों में लागू होगी और इससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।

NLCIL और NTPC को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश की मंजूरी
कैबिनेट ने NLC इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को अपनी सहायक कंपनी एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) Agriculture Scheme में 7,000 करोड़ रुपये निवेश की अनुमति दी। यह निवेश (Scheme) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए संयुक्त उद्यम या सीधे निवेश के रूप में होगा, जिसमें पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही, NTPC को 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये के निवेश (Scheme) को मंजूरी दी गई। यह कदम बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और 24 घंटे विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर मंत्रिमंडल का संकल्प
कैबिनेट ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के ऐतिहासिक मिशन के बाद पृथ्वी पर सफल वापसी पर संकल्प पारित कर उनका अभिनंदन किया। अश्विनी वैष्णव ने इसे भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया।