Kashi Flood : गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब, कमिश्नर और पुलिस प्रमुख ने बोट से किया निरीक्षण

Varanasi : काशी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह चेतावनी बिंदु (Flood) से मात्र एक मीटर नीचे बह रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मोटरबोट से गंगा का निरीक्षण किया। आदिकेशव घाट से रविदास घाट तक उन्होंने जलस्तर और तटवर्ती इलाकों (Coastal areas) की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ (Flood) प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Flood

मंडलायुक्त ने बताया कि बाढ़ (Flood) चौकियों को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है और वहां तैनात कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित लोगों को मानक के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं राहत चौकियों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

Flood

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और रेस्क्यू टीम को लगातार सक्रिय रखा जाए।

Flood

उन्होंने जानकारी दी कि सलारपुर क्षेत्र में तीन घर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को राहत केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि वाराणसी में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Flood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *