Varanasi : काशी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह चेतावनी बिंदु (Flood) से मात्र एक मीटर नीचे बह रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को मोटरबोट से गंगा का निरीक्षण किया। आदिकेशव घाट से रविदास घाट तक उन्होंने जलस्तर और तटवर्ती इलाकों (Coastal areas) की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ (Flood) प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने बताया कि बाढ़ (Flood) चौकियों को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है और वहां तैनात कर्मियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित लोगों को मानक के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं राहत चौकियों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बाढ़ से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और रेस्क्यू टीम को लगातार सक्रिय रखा जाए।

उन्होंने जानकारी दी कि सलारपुर क्षेत्र में तीन घर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन प्रभावित परिवारों को राहत केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि वाराणसी में बाढ़ की स्थिति और गंभीर होती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
