Varanasi : सावन माह में लाखों श्रद्धालुओं और कांवरियों की काशी आगमन को देखते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को स्मार्ट सिटी सभागार में Nagar Nigam के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिवालयों, मंदिरों और मार्गों पर 24×7 सफाई सुनिश्चित की जाए।

महापौर ने स्वास्थ्य विभाग और Nagar Nigam के अधिकारियों से कहा कि हर स्थान पर चूने का छिड़काव हो, सीवर जाम की समस्या न हो और कहीं भी गंदगी न दिखे। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रमुख शिवालय और मंदिर स्थित हैं, वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

बैठक में यह भी तय किया गया कि कांवरियों के लिए स्थापित 12 शिविरों में सभी आवश्यक सुविधाएं — पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि उपलब्ध कराई जाएं। महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह को शिविरों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, जोनल अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी रविचंद्रन निरंजन सहित Nagar Nigam के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
