CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

CM Yogi Varanasi Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने वाराणसी को नवंबर 2025 तक पूरी तरह टीबी मुक्त बनाने पर विशेष बल दिया।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर CM Yogi ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान आने वाले धर्मस्थलों को स्थानीय लोगों से संवाद कर कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्ध निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

स्वच्छता में वाराणसी हो टॉप फाइव में

सीएम योगी (CM yogi) ने नगर निगम को निर्देशित किया कि स्वच्छता मानकों में वाराणसी को पीछे नहीं रहना चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त को नियमित स्वच्छता अभियान चलाने और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा।

CM Yogi : मुख्यमंत्री 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे काशी, सावन की तैयारियों से लेकर मंदिरों में दर्शन तक रहेगी खास गतिविधियां

सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स पर सख्त निगरानी

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जातीय वैमनस्य फैलाने वाले और अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस विंग को और अधिक सक्रिय बनाने की बात कही।

Ad 1

CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

टीबी मुक्त वाराणसी का संकल्प

सीएम योगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक कदम उठाकर जिले को नवंबर 2025 तक टीबी मुक्त किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान से जोड़ने की बात कही।

बिजली, शिक्षा और जनसुनवाई पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को आदेश दिया कि निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। शिक्षा के क्षेत्र में, उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए और सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक तैनात किए जाएं। बच्चों को समय पर बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे आदि की आपूर्ति प्राथमिकता पर की जाए।

“मां के नाम एक पेड़” अभियान और नदी पुनरोद्धार पर भी ज़ोर

सीएम योगी ने “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान को ज़मीन पर उतारने और नदी पुनरोद्धार परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने का भी निर्देश दिया।

CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई CM Yogi ने दिए विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश, कहा– सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

परियोजनाओं की समीक्षा और बाढ़ की स्थिति पर जानकारी

बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जनपद की 64 बड़ी परियोजनाओं की प्रगति और बाढ़ की स्थिति पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत करीब 15000 करोड़ रुपये है और कज्जाकपुरा फ्लाईओवर सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।

कानून-व्यवस्था की समीक्षा

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडीजी पीयूष मोर्डिया ने श्रावण मास की तैयारियों, यातायात प्रबंधन, गो-तस्करों और शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब और नशा कारोबार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

बैठक में मौजूद रहे ये जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी, अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *