Sunday For Cycle : ‘नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत’ अभियान के अंतर्गत वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर में रविवार को ‘संडे फॉर साइकिल’ (Sunday For Cycle) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं को प्रेरित किया। उनके साथ खेल राज्य मंत्री, कई कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए, जिससे माहौल उत्साह और ऊर्जा से भर उठा।
Sunday For Cycle : स्वस्थ युवा ही विकसित भारत की नींव
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मांडविया ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाने के लिए नशा मुक्त और फिट युवा बेहद ज़रूरी हैं। उन्होंने बताया कि ‘संडे फॉर साइकिल’ (Sunday For Cycle) पहल के तहत अब हर रविवार एक घंटा साइकिल चलाई जाएगी, जिससे न केवल शरीर तंदुरुस्त रहेगा बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा।

नशामुक्ति को जन आंदोलन बनाने की अपील
डॉ. मांडविया ने कहा कि युवाओं को समाज में बदलाव लाने वाले नायक के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने नशे को देश की तरक्की के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावटों में से एक बताया और इसे जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक जनजागरूकता की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक कम से कम पांच लोगों को नशा विरोधी अभियान से जोड़ें, ताकि यह एक सशक्त जन आंदोलन बन सके।

युवाओं की भूमिका से ही बनेगा विकसित भारत

केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संबोधन को याद किया जिसमें उन्होंने अमृत काल के पंच प्रणों की बात कही थी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी, क्योंकि भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। ऐसे में युवाओं को जागरूक, स्वास्थ्यवर्धक और सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना वक्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है।