Ganga-Varuna Water Level : गंगा और वरुणा के जलस्तर से शैलपुत्री और पुरानापुल क्षेत्र में जलसंकट, 60 घर जलमग्न

Varanasi : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब वाराणसी सहित मैदानी इलाकों में भी नजर आने लगा है। गंगा और वरुणा नदियों के जलस्तर (Water Level) में तेजी से वृद्धि होने के कारण पुरानापुल और शैलपुत्री क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। वरुणा नदी का पानी निचले इलाकों में घुसने लगा है, जिससे करीब 50 से 60 घर जलमग्न हो चुके हैं और स्थानीय लोगों के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

Water Level

स्थानीय समाजसेवी नीरज सोनकर नैपाली ने बताया कि नदियों के Water Level से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है। कई परिवारों को सुरक्षित निकाल कर प्राथमिक विद्यालयों और अन्य स्थलों पर बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। शिविरों में भोजन, शुद्ध पेयजल, दवाइयां और आवश्यक सेवाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Water Level

प्रशासन ने जलमग्न क्षेत्रों में नावों की तैनाती कर दी है ताकि आपात स्थिति में मकानों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। हालांकि कुछ लोग अब भी अपने घरों की छतों पर मड़ई और झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा है।

Water Level

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जोखिम भरे क्षेत्रों में न रहें और जल्द से जल्द राहत शिविरों में आकर शरण लें। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।

Water Level

बढ़ता Water Level, खराब मौसम और जलभराव ने इस क्षेत्र के लोगों के सामने रोजमर्रा की ज़िंदगी को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है ताकि जनहानि से बचा जा सके और जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *