Varanasi : कैंट थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के पास रविवार को प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) की संयुक्त कार्रवाई में लाट शाही मजार के आसपास के अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही और जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मजार के मुख्य ढांचे को नहीं छेड़ा गया है। केवल उसके चारों ओर हाल ही में किए गए गैरकानूनी निर्माणों को हटाया गया है। अधिकारियों ने मजार से संबंधित दस्तावेज भी मांगे हैं, जिनके आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

PWD एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पूर्व निर्धारित थी और कब्जाधारियों को पहले ही नोटिस देकर चेताया गया था। बावजूद इसके निर्माण हटाया नहीं गया, जिसके कारण प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
कार्रवाई के दौरान एडीएम सिटी, PWD और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

PWD अधिकारीयों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए दोहराया कि शहर में कहीं भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए प्रशासन ने कहा कि सभी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत की जा रही है।
