Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन

वाराणसी I Rotary Club Varanasi Greater और Innerwheel Club Varanasi Greater ने रविवार को अपना 23वां पदग्रहण समारोह शुभ संकल्पम् अस्तु थीम के साथ होटल सूर्या, कंटोनमेंट में उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न किया। यह आयोजन केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं था बल्कि सेवा और नेतृत्व के नए संकल्पों का मंच बना जिसमें अनुभवों का सम्मान और नई ऊर्जा का समावेश देखा गया।

Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन

कार्यक्रम में Rotary Club Varanasi के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन संदीप प्रहलादका और सचिव रोटेरियन रवि सारडा ने पदभार ग्रहण किया। Innerwheel Club Varanasi की ओर से श्रीमती संगीता अग्रवाल ने अध्यक्ष और श्रीमती रूपाली अग्रवाल ने सचिव पद की शपथ ली। समारोह में सेवा, समर्पण और नेतृत्व की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।

इस मौके पर Rotary Club Varanasi के पूर्व अध्यक्षों और गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में नव निर्वाचित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने बीते वर्ष के कार्यों की सराहना करते हुए नए सत्र के लिए प्रेरणादायक सुझाव दिए।

Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन

मुख्य अतिथि डॉ. विष्णु कांत पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, सेवा का वास्तविक अर्थ तब ही सामने आता है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। Rotary Club Varanasi Greater इस दिशा में निरंतर प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू माहेश्वरी ने Innerwheel Club की महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका की सराहना की। पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल और श्रीमती अनुपमा अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन Rotary Club Varanasi ने मनाया 23वां पदग्रहण समारोह, सेवा और संकल्प का रहा उत्साहपूर्ण आयोजन

समारोह का संचालन श्रीमती विभा सिंघल टंडन और श्री संदीप अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में रूपाली अग्रवाल और रवि सारडा ने सभी अतिथियों और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad 1

कार्यक्रम में कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे जिनमें नवनीत किशोर कम्प्यूटर, दिनेश आनंद, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, योषभ थपलियाल, पवन धूत, संतोष जालान, अमित रस्तोगी, प्रकाश गुप्ता, अनुपमा अग्रवाल, राकेश बांगड़, सुमीता प्रहलादका, धारिणी गुप्ता, नीलता बजाज और डॉ. करणिका श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *