Varanasi: गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक बनेगा 8 किलोमीटर का भव्य ‘संगीत पथ’

Varanasi: धर्म, अध्यात्म और संगीत की त्रिवेणी कही जाने वाली काशी अब अपनी सड़कों पर भी अपनी सांस्कृतिक आत्मा को संजोएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने एक अनूठी पहल के तहत शहर के प्रमुख मार्गों को ‘संगीत पथ’ के रूप में विकसित करने की योजना को विस्तार देना शुरू कर दिया है। इस परियोजना का उद्देश्य न सिर्फ काशी की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव करना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका गौरवपूर्ण इतिहास महसूस कराना है।

Varanasi: गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक बनेगा 8 किलोमीटर का भव्य 'संगीत पथ' Varanasi: गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक बनेगा 8 किलोमीटर का भव्य 'संगीत पथ'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Varanasi सेंट्रल जेल रोड पर बने पहले ‘संगीत पथ’ को देखने के बाद इसकी सराहना करते हुए इसे अन्य मार्गों पर भी विकसित करने का निर्देश दिया। अब गिलट बाजार चौराहे से काल भैरव मंदिर तक, चौकाघाट और लहुराबीर होते हुए एक नया संगीत पथ बनाने की तैयारी जोरों पर है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को इस दिशा में सर्वे कर स्थान चिह्नित करने के निर्देश दे दिए हैं।

VDA (Varanasi Development Authority) अब उन स्थानों की पहचान कर रहा है जहां सड़क किनारे पर्याप्त जगह उपलब्ध हो और यातायात प्रभावित न हो। जिन मार्गों को शामिल किया जा रहा है, उनमें गिलट बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, हुकुलगंज तिराहा, तेलियाबाग चौराहा, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा और मैदागिन चौराहा जैसे महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं।

Varanasi: गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक बनेगा 8 किलोमीटर का भव्य 'संगीत पथ' Varanasi: गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक बनेगा 8 किलोमीटर का भव्य 'संगीत पथ'

मुख्यमंत्री योगी हुए थे मंत्रमुग्ध

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Varanasi सेंट्रल जेल रोड पर संगीत पथ का अवलोकन किया तो वह इसकी संकल्पना और प्रस्तुति से अभिभूत हो गए। इसी दौरान स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने तबला बजाकर सांस्कृतिक आनंद को और भी गहरा कर दिया। मुख्यमंत्री ने वहीं तत्काल निर्देश दिया कि काशी के सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर इस प्रकार की सांस्कृतिक झलक देने वाले संगीत पथ विकसित किए जाएं।

पर्यटकों को मिलेगा अनोखा अनुभव

Ad 1

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद Varanasi में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। गंगा आरती, नौका विहार, काल भैरव मंदिर और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जैसे स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर संगीत पथ विकसित होने से न केवल यात्रियों को सांस्कृतिक अनुभूति होगी, बल्कि यह शहर की सुंदरता और पहचान को भी नया आयाम देगा।

VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा

“गिलट बाजार से काल भैरव मंदिर तक संगीत पथ के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। प्राथमिकता उन स्थानों को दी जाएगी जहां पर्याप्त जगह हो और यातायात बाधित न हो। यह Varanasi की आत्मा को जीवंत रखने की दिशा में बड़ा कदम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *