Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में दोपहर के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई, तब विपक्ष ने सदन में ऐसे सवाल खड़े किए कि हंगामे का माहौल बन गया। RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बनने वाला रेलवे इंजन विदेश जाएगा, तो क्या इसका श्रेय लालू यादव को नहीं जाता? “रेलगाड़ी के इंजन और पहिया का कारखाना तो लालू ने ही स्थापित कराया था, प्रधानमंत्री के मुंह से लालू की तारीफ क्यों नहीं सुनाई दी?”
Tejashwi Yadav का हमला
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी की तारीफ पर सवाल उठाते हुए कहा, “बीजेपी विधायक जनक सिंह की टिप्पणी पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी – ‘जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा।’ इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी को निशाना बनाते हुए कहा, ‘जिसका बाप अपराधी हो, वह क्या कुछ बोलेगा?’”
हंगामे के बीच सदन टला
इस बीच विपक्ष और सरकार के बीच तीखी झड़पें हुईं, सांसद नारे लगाते दिखाई दिए और मार्शलों ने बीच-बचाव के लिए हस्तक्षेप किया। अंततः सत्र को दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
‘नेशनल दामाद आयोग’ विवाद
स्थगन से पहले तेजस्वी ने उँगली उठाते हुए एनडीए पर कहा, “चिराग पासवान के जीजा, मांझी के दामाद, अशोक चौधरी के दामाद — सब कहीं से आरएसएस कोटे के बताए जा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री की नजर में परिवारवाद क्यों नहीं दिखता? क्या ‘नेशनल दामाद आयोग’ की स्थापना की औचित्य नहीं है?”
एसआईआर सत्यापन पर उठे सवाल
तेजस्वी ने एसआईआर (Special Institution Registration) को लेकर भी सवाल किए, कहा कि पूरा सत्यापन प्रक्रिया संदिग्ध है। लोग जरूरी दस्तावेज जमा नहीं कर पा रहे हैं और बीएलओ (Booth Level Officer) बस समय काट रहे हैं। “25 दिन में 99% सत्यापन पूरा हो जाएगा- ये एक दिखावा है।”
