UP Weather Update : वाराणसी, भदोही समेत यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने मॉनसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक 25 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश (UP Weather Update) की शुरुआत होगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, जिसके चलते 40 से अधिक जिलों में वज्रपात का अलर्ट घोषित किया गया है।

UP Weather Update : किन जिलों में होगी मूसलधार बारिश?

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 जुलाई से बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश (UP Weather Update) के आसार हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव और सड़क यातायात प्रभावित होने की भी संभावना है।

इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने प्रदेश के जिन जिलों में वज्रपात और तेज गर्जना की आशंका जताई है, उनमें शामिल हैं –
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

क्या बरतें सावधानी?

लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े न हों। जैसे ही मौसम में बदलाव नजर आए, तुरंत सुरक्षित जगह पर शरण लें। खेतों में काम कर रहे किसान विशेष रूप से सतर्क रहें।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *