Mayor ने किया पिशाच मोचन व पुष्कर तालाब का निरीक्षण, सौंदर्यीकरण व मरम्मत के दिए निर्देश

Varanasi : नगर की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से Mayor अशोक कुमार तिवारी ने शनिवार को पिशाच मोचन कुण्ड और पुष्कर तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान Mayor ने तालाब की वर्तमान स्थिति और आसपास की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Mayor

पुष्कर तालाब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि तालाब की कुछ सीढ़ियां टूटी हुई हैं, जिस पर उन्होंने मुख्य अभियंता आर.के. सिंह को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब में जमी जलकुंभी को हटवाने तथा तालाब एवं उसके आसपास के क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.के. चौधरी को आवश्यक निर्देश दिए।

Mayor

इसके उपरांत Mayor पिशाच मोचन कुण्ड पहुँचे और इस ऐतिहासिक स्थल के निरीक्षण के दौरान उसके समुचित सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक स्थल का स्वरूप और महत्व देखते हुए इसकी साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

Mayor

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने Mayor के इस पहल की सराहना की। महापौर ने भरोसा दिलाया कि नगर निगम काशी की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को सहेजने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Mayor

इस निरीक्षण में प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी सहित अन्य नगर निगम अधिकारी एवं स्थानीयजन मौजूद रहे।

Mayor
Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *