Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत बीएससी (मैथ्स) विषय की द्वितीय Counselling शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें 66 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। इनमें 44 छात्र और 22 छात्राएं शामिल रहीं। अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के दौरान ही ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की।
प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुल्क जमा करने के पश्चात अभ्यर्थियों को वहीं पर परिचय पत्र और लाइब्रेरी कार्ड भी प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आगामी 26 व 27 जुलाई को बीएससी (बायो) और बीकॉम विषय की द्वितीय Counselling आयोजित की जाएगी।

प्रो. कामिल ने बताया कि अभ्यर्थियों को ई-मेल और मैसेज के माध्यम से Counselling की सूचना भेज दी गई है। अभ्यर्थी ई-मेल में दिए गए लिंक पर जाकर अपना ई-मेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज करके गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना गेट पास के किसी भी अभ्यर्थी को काउंसिलिंग स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
उन्होंने काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, सभी की एक सेट फोटोकॉपी, छह पासपोर्ट साइज फोटो, तथा अपनी श्रेणी से संबंधित अद्यतन प्रमाण-पत्र के साथ पूर्वाह्न 10:30 बजे वाणिज्य संकाय भवन में समय से उपस्थित हों।

प्रो. कामिल ने यह भी स्पष्ट किया कि शुल्क जमा करना अनिवार्य रूप से उसी दिन ऑनलाइन माध्यम (Paytm, Google Pay, डेबिट कार्ड, UPI आदि) से ही करना होगा, नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि Counselling प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुगम और तकनीकी रूप से सक्षम हो।
