Asia Cup 2025 : 14 सितंबर को भिडेंगे भारत-पाकिस्तान, एशिया कप का शेड्यूल जारी

Asia Cup 2025 : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है! एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट इस वर्ष 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा। इस बार क्रिकेट रोमांच अपने चरम पर होगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।


Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान ग्रुप में आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें होंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। यदि दोनों टीमें सुपर फोर में पहुंचती हैं, तो वे 21 सितंबर को फिर आमने-सामने आ सकती हैं। और यदि दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो तीसरी बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


मैच वेन्यू और मेजबानी

टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के सभी मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे। हालांकि इस बार मेजबान भारत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के चलते यह फैसला लिया गया कि मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में खेले जाएंगे।
बीसीसीआई और पीसीबी दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे 2027 तक आपसी मुकाबले सिर्फ तटस्थ स्थानों पर ही खेलेंगे।


ACC अध्यक्ष ने की तारीखों की पुष्टि

एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान करते हुए लिखा, “UAE में एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए मुझे खुशी हो रही है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक होगा और हम शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर अंतिम मुहर 24 जुलाई को हुई एसीसी की बैठक में लगी, जिसमें सभी 25 सदस्य देश शामिल थे।

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

Ad 1

  • 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 20 सितंबर, बी1 बनाम बी2
  • 21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
  • 23 सितंबर, ए2 बनाम बी1
  • 24 सितंबर, ए1 बनाम बी2
  • 25 सितंबर, ए2 बनाम बी2
  • 26 सितंबर, ए1 बनाम बी1
  • 28 सितंबर, फाइनल

टी20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, क्योंकि इसके बाद भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है। एशिया कप का फॉर्मेट हमेशा अगला ICC टूर्नामेंट ध्यान में रखकर तय किया जाता है।


संभावनाओं से भरपूर टूर्नामेंट

2025 एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। खास बात यह भी है कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर फोर और फिर फाइनल में पहुंचते हैं, तो दर्शकों को तीन बार भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *