Hariyali Teej: वनिता इंस्टिट्यूट में धूमधाम से मना हरियाली तीज महोत्सव,रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

Varanasi : लहुराबीर स्थित वनिता इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी Hariyali Teej महोत्सव को हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्राचार्या प्रीती अग्रवाल एवं समस्त अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

Hariyali Teej

Hariyali Teej महोत्सव पर डिग्री व डिप्लोमा विभाग की छात्राओं ने न सिर्फ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा, बल्कि मेहंदी प्रतियोगिता जैसे पारंपरिक आयोजन में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गारमेंट टेक्नोलॉजी की छात्रा निशात आफरोज ने प्रथम स्थान, एडवांस फैशन डिजाइन एवं टेक्सटाइल डिजाइन की छात्रा खुशबू पटेल ने द्वितीय तथा बी.डिजाइन (फैशन डिजाइन) की छात्रा अमृता भारती ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

Hariyali Teej महोत्सव में छात्राओं ने पारंपरिक गीत “छाई घटा घनघोर बन में, बोलन लागे मोर…” की सजीव प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की “तीज क्वीन” प्रतियोगिता में डिग्री विभाग की गरिमा और डिप्लोमा विभाग की अंकिता मौर्या को तीज क्वीन का खिताब प्रदान किया गया।

Hariyali Teej

कार्यक्रम का संचालन आस्था जायसवाल और दीपांजलि ने आकर्षक अंदाज़ में किया। प्राचार्या प्रीती अग्रवाल ने छात्राओं को तीज पर्व के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि Hariyali Teej भारतीय संस्कृति में सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखती है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

Hariyali Teej

इस आयोजन में संस्था की सभी छात्राएं, शिक्षिकाएं और नॉन-टीचिंग स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को यादगार और प्रेरणादायक स्वरूप प्राप्त हुआ।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *