RO/ARO Exam 2023 से पहले वाराणसी में सख्ती,शिवहरी मीना ने किया परीक्षा केंद्रों का अचानक दौरा

Varanasi : आगामी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 (RO & ARO Exam) को शांति पूर्ण और नकल विहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना ने 27 जुलाई 2025 को व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने जेपी मेहता इंटर कॉलेज, क्वींस इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज सहित कई प्रमुख परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया।

Exam

निरीक्षण के दौरान Exam केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, बल की तैनाती, प्रवेश द्वार पर तलाशी व्यवस्था, केंद्रों के आसपास की निगरानी और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। परीक्षा की निष्पक्षता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को केंद्र पर ही ब्रीफिंग देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में कानून व्यवस्था भंग न हो और परीक्षार्थियों को सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल मिले।

Exam

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने कहा कि Exam के दिन विशेष सतर्कता बरती जाएगी। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर धारा 144 लागू रहेगी और कोई भी संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नकल या Exam में किसी भी प्रकार के व्यवधान को रोकने के लिए आवश्यक कदम पहले से ही उठाए गए हैं।

Exam

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त, जोन काशी गौरव वंशवाल और संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की बात कही और बताया कि सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

Exam

प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *