Varanasi: विकासखंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत हरिभानपुर और ऊपरवार में रविवार को Gram Chaupal का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। यह आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ – पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरिभानपुर में और दूसरा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऊपरवार में आयोजित किया गया।

हरिभानपुर में आयोजित Gram Chaupal में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी योजना के तहत 5 लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6 किसानों का नामांकन, फार्मर रजिस्ट्री में 2, वृद्धा पेंशन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, विधवा पेंशन और आयुष्मान कार्ड के तहत 1-1 व्यक्ति का पंजीकरण कर संतृप्तिकरण की कार्रवाई की गई। साथ ही जनरल स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 17 व्यक्तियों की जांच हुई, जबकि गैर संचारी रोग परीक्षण 8 और टीबी टेस्टिंग 5 व्यक्तियों की हुई।

वहीं, ग्राम पंचायत ऊपरवार में आयोजित दूसरे सत्र में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के 8, पीएम किसान सम्मान निधि के 4, फार्मर रजिस्ट्री में 12, वृद्धा पेंशन के 3, पीएम सुरक्षा बीमा योजना के 1, स्पॉन्सरशिप योजना के 2 और आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 लोगों को पंजीकृत किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के तहत 35 लोगों की जांच हुई, जबकि गैर संचारी रोग परीक्षण 16 और टीबी टेस्टिंग 7 लोगों की की गई।
इस अवसर पर ग्राम विकास, कृषि, दिव्यांगजन कल्याण, समाज कल्याण, महिला कल्याण, चिकित्सा, उद्योग, आपूर्ति विभाग समेत कुल 21 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए।

Gram Chaupal में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इन Gram Chaupal में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाया। प्रशासन की यह पहल ग्रामीण जन तक योजनाओं को त्वरित और प्रभावी ढंग से पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।
