WhatsApp New Feature : Meta अपने सभी ऐप्स – WhatsApp, Facebook और Instagram – को एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। अब कंपनी WhatsApp में एक ऐसा नया फीचर ला रही है जो प्रोफाइल फोटो सेट करने के तरीके को और भी आसान बना देगा।
क्या है WhatsApp का नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.21.23 में एक नया विकल्प नजर आया है। इसमें यूजर्स अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक प्रोफाइल फोटो को सीधे व्हाट्सऐप पर लगा सकेंगे। अभी यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
अब तक WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर केवल कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से ही लगाई जा सकती थी। लेकिन नए अपडेट के बाद जब आप अपनी प्रोफाइल एडिट करेंगे, तो वहां Instagram और Facebook से फोटो चुनने का भी विकल्प मिलेगा।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आपकी इंस्टा या फेसबुक पर कोई फोटो पहले से लगी है और आप वही व्हाट्सऐप पर लगाना चाहते हैं, तो न तो आपको उसे डाउनलोड करने की जरूरत होगी और न ही स्क्रीनशॉट लेने की। बस एक क्लिक में वही फोटो अच्छी क्वालिटी के साथ WhatsApp पर भी लग जाएगी।
ज़रूरी होगा अकाउंट Sync करना
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में आपस में लिंक करना होगा। Meta पहले ही इस तरह के इंटर-कनेक्टेड फीचर्स जैसे कि Instagram स्टोरी को सीधे WhatsApp पर शेयर करने या बिजनेस प्रोफाइल में WhatsApp बटन जोड़ने जैसे विकल्प दे चुका है।

Meta की बड़ी योजना
Meta का यह नया अपडेट सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि उसके बड़े प्लान का हिस्सा है जिससे उसके सारे प्लेटफॉर्म्स मिलकर एक बेहतर और जुड़ा हुआ एक्सपीरियंस दे सकें। WhatsApp पर प्रोफाइल सेटिंग में यह बदलाव यूजर्स के लिए सुविधाजनक तो होगा ही, साथ ही Meta के ऐप्स के बीच इंटीग्रेशन को भी और मज़बूत बनाएगा।