Sawan 2025 : तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन

Sawan 2025 : श्रावण मास (Sawan 2025) के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा. प्रत्येक सोमवार बाबा अलग-अलग स्वरुपों में अपने भक्तों को दर्शन देते है. आज महादेव के दर्शन को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारे महादेव के दर्शन को लगी हुई है.

Sawan 2025 : तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन Sawan 2025 : तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन

भोर की मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए. सुबह से ही शिवभक्त बारी-बारी से काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहेंं है. इस दौरान पूरा मंदिर परिषर महादेव के जयघोष से गुंजामयान हैं.

आरती के बाद धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर, डिप्टी कलेक्टर, काशी विश्वनाथ मंदिर, नायब तहसीलदार, काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कार्मिकों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

Sawan 2025 : तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन Sawan 2025 : तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे शिवभक्त, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन

बता दें कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री विशेश्वर के अर्धनारीश्वर स्वरुप का श्रृंगार होगा. श्रावण माह के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा के स्वरूप का श्रृंगार हुआ था. भक्त बाबा के चल प्रतिमा स्वरूप का दर्शन पाए थे। शिव भक्त सावन के दूसरे सोमवार को अपने बाबा के विशेष स्वरूप गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) का दर्शन कर आशीर्वाद लिए थे. आज सावन के तीसरे सोमवार को बाबा अर्धनारीश्वर स्वरूप में प्रकट होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *