Rule Changes : UPI लिमिट से लेकर LPG सिलेंडर सस्ता होने तक, आज से बदल गए ये 6 बड़े नियम

Rule Changes : अगस्त महीने की शुरुआत होते ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई नियमों में बदलाव (Rule Changes ) कर दिए गए हैं। ये बदलाव डिजिटल पेमेंट से लेकर रसोई गैस, बैंकिंग और सरकारी योजनाओं तक फैले हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कौन से नियम बदले हैं और वे आपकी जेब और दिनचर्या को कैसे प्रभावित करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Rule Changes : 1. UPI से जुड़े नियमों में कड़े बदलाव

1 अगस्त से यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए कई नई सीमाएं तय कर दी गई हैं।

  • अब आप दिनभर में केवल 50 बार बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • बैंक डिटेल्स भी सिर्फ 25 बार ही देखी जा सकेंगी।
  • UPI ऑटोपे की टाइमिंग भी फिक्स कर दी गई है।
  • ट्रांजैक्शन स्टेटस दिन में 3 बार ही चेक कर सकेंगे।
    इन बदलावों का मकसद UPI सर्वर पर ट्रैफिक कम करके उसे ज्यादा स्थिर बनाना है।

2. SBI क्रेडिट कार्ड पर अब नहीं मिलेगा फ्री इंश्योरेंस

अगर आप SBI का ELITE, PRIME या Platinum क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है।

  • 11 अगस्त से एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर की सुविधा बंद की जा रही है।
  • पहले इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ तक का बीमा कवर मिलता था।
  • यह सुविधा UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य, इलाहाबाद बैंक जैसी संस्थाओं के जरिए दी जा रही थी, जिसे अब बंद किया जा रहा है।

3. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता

अगस्त में रसोई खर्च थोड़ा कम हो सकता है।

  • 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कटौती की गई है।
  • जुलाई में भी कीमत ₹60 कम की गई थी।
    👉 हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

4. EMI पर असर डाल सकती है RBI की बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होगी।

Ad 1

  • इसमें ब्याज दरों में बदलाव पर फैसला लिया जाएगा।
  • अगर दरें बढ़ती हैं तो होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की EMI बढ़ सकती है।

5. अगस्त में कई दिन बैंक रहेंगे बंद

इस महीने छुट्टियों की भरमार है।

  • रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, और हर हफ्ते के शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण कई दिन बैंक बंद रहेंगे।
    👉 जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लें, वरना परेशानी हो सकती है।

6. पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त

2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देंगे।

  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त (₹2000) देशभर के किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *