Varanasi: IIT BHU के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविंद्र चौधरी की पत्नी हरिता चौधरी (43) ने शुक्रवार सुबह कैंपस स्थित आठ मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 7 बजे की है, जिसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार, हरिता लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कैंपस प्रशासन मौके पर पहुंचा। हरिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लंका थाना क्षेत्र की चौकी प्रभारी के अनुसार, हरिता पिछले एक साल से डिप्रेशन का इलाज करा रही थीं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रोफेसर रविंद्र चौधरी मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं और कैंपस के गोपाल त्रिपाठी शिक्षक आवासीय परिसर में रहते थे। इस घटना ने पूरे कैंपस को झकझोर कर रख दिया है।