PM Modi के वाराणसी दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन मार्गों पर रहेगा नो व्हीकल जोन

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 2 अगस्त 2025 को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वह सेवापुरी के ग्राम बनौली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। पीएम के दौरे को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

एडवाइजरी के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था और आमजनमानस की सुविधाजनक आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही, कार्यक्रम से जुड़े वाहनों के लिए विशेष पार्किंग और मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

PM Modi Varanasi Visit: 2 अगस्त को काशी आएंगे प्रधानमंत्री, करेंगे ₹2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास


PM Modi : इन रूट्स पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

  1. बाबतपुर चौकी चौराहा से कछवा रोड तक और वापसी मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  2. बाबतपुर से कपसेठी होते हुए कछवा रोड की ओर केवल जनसभा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे।
  3. कछवा रोड से बाबतपुर की दिशा में भी सामान्य वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
  4. परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहा तक भारी वाहन प्रतिबंधित।
  5. सिरहीरा बाजार और चाइल्ड डेवलपमेंट स्कूल से कार्यक्रम स्थल की ओर सिर्फ अधिकृत वाहन ही जा सकेंगे।
  6. खेक्सीपुर अंडरपास और भाऊपुर तिराहा से सुबह 7 बजे के बाद बड़े वाहनों की एंट्री हाथी बाजार की ओर बंद।
  7. कपसेठी ओवरब्रिज से बनौली कार्यक्रम स्थल की ओर आम वाहनों की एंट्री पर रोक।

जनसभा में आने वाले लोगों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था:

  • पी-01 (रघुनाथपुर पार्किंग): विधानसभा कैंट, शहर उत्तरी-दक्षिणी, रोहनियां और सेवापुरी से आने वाले वाहन।
  • पी-02 (निहाला सिंह स्टेडियम): अजगरा, पिंडरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहन।
  • पी-03: राज्यपाल और मुख्यमंत्री की फ्लीट।
  • पी-04: डिप्टी सीएम, मंत्री, सांसद-विधायक व अन्य VIP वाहन।
  • पी-05: मुख्य सचिव, ACS होम, DGP जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन।
  • पी-06: वरिष्ठ अधिकारी व दिव्यांगजन के वाहन।
  • पी-07: जनसभा स्थल पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहन।
  • पी-08: मंच ड्यूटी से जुड़े अधिकारीगण के वाहन।

पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और आवश्यक स्थिति में ही VIP मार्गों की ओर वाहन लेकर निकलें। यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *