Varanasi : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र की NPS/UPS नीतियों को बताया असफल

Varanasi : केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के खिलाफ रेलवे और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इंडियन रेलवे एम्प्लॉयी फेडरेशन (IREF) के नेतृत्व में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, अटेवा, DLWRMU और उत्तर रेलवे यूनियनों के संयुक्त बैनर तले एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कर्मचारियों की प्रमुख माँगें:

  1. पुरानी पेंशन योजना (OPS) की तत्काल बहाली।
  2. NPS/UPS की कर्मचारी विरोधी नीतियों को समाप्त किया जाए।
  3. सेवानिवृत्ति के बाद सुरक्षित और स्थायी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।

Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध

Varanasi : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र की NPS/UPS नीतियों को बताया असफल Varanasi : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र की NPS/UPS नीतियों को बताया असफल

NPS/UPS की मुख्य कमियाँ:

  • यह योजनाएँ पेंशन को बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं।
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुनिश्चित आय नहीं मिलती।
  • परिवारिक पेंशन, महंगाई राहत और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नहीं।
  • UPS के जरिए रेलवे की स्वायत्तता पर खतरा और निजीकरण की आशंका।

कर्मचारियों की चेतावनी:

कर्मचारी संगठनों ने साफ कर दिया है कि यदि पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया, तो रेल रोको आंदोलन और संसद के घेराव जैसे राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की योजना लागू की जाएगी। NMOPS और FANPSR जैसे मंचों ने इसे राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन में बदलने की चेतावनी दी है।

Varanasi : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र की NPS/UPS नीतियों को बताया असफल Varanasi : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रेलवे कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, केंद्र की NPS/UPS नीतियों को बताया असफल

नेताओं की प्रतिक्रियाएं:

IREF, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश पाण्डेय ने कहा, हमारी सेवा को बाजार के हवाले करना सामाजिक सुरक्षा का अपमान है। हम OPS बहाली तक संघर्ष जारी रखेंगे।”

प्रदेश उपाध्यक्ष, अटेवा सत्येंद्र राय ने कहा, “यह मशाल जुलूस हमारे भविष्य की मशाल है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे, हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी।”

Ad 1

DLWRMU संगठन मंत्री, सुशील कुमार सिंह ने कहा, कर्मचारी अब जाग चुके हैं। एनपीएस और यूपीएस के विरुद्ध संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक OPS वापस नहीं आती।”

IREF मीडिया प्रभारी दुर्गेश पाण्डेय ने कहा, “यह सिर्फ पेंशन की नहीं, देश की संपत्तियों और कर्मचारियों के भविष्य की लड़ाई है।”

DLWRMU, अटेवा, और उत्तर रेलवे यूनियनों ने NPS को “नो पेंशन स्कीम” कहते हुए एक संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाने का आह्वान किया है।

इस दौरान चंद्र प्रकाश गुप्ता (अटेवा), विनोद यादव, प्रदीप कुमार यादव, दीपक कुमार, देवनारायण भट्ट, सरोज कुमार, शशि द्विवेदी, मनोरंजन पांडेय, अब्दुल शेख, राकेश पाल, मनोज कुमार, गोपीनाथ, अभिषेक चतुर्वेदी, देवानंद यादव, महेंद्र दुबे, डीके श्रीवास्तव, अकील अहमद, सुजीत कुमार, राजपति पाल, अभिषेक दूबे समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *