Sant Premanand Maharaj को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, संत समाज में नाराजगी

Sant Premanand Maharaj : धार्मिक नगरी मथुरा उस समय चर्चा में आ गई जब विख्यात संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी दी गई। यह धमकी मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक द्वारा फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई, जिससे ब्रजभूमि के संत समुदाय में भारी रोष फैल गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

यह पूरा विवाद महाराज (Sant Premanand Maharaj) के एक वायरल वीडियो से जुड़ा है जिसमें उन्होंने आधुनिक युवाओं के रिश्तों और जीवनशैली को लेकर अपनी राय रखी थी।

Sant Premanand Maharaj : किसने दी धमकी?

सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक, जो खुद को पत्रकार बताता है, ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक धमकी भरा संदेश लिखा। पोस्ट में उसने लिखा,”यह पूरे समाज की बात है। अगर मेरे घर की बात होती और प्रेमानंद या कोई और होता तो मैं उसकी गर्दन उतार देता।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में संतों और धर्माचार्यों का आक्रोश फूट पड़ा।


संत समाज ने जताई नाराज़गी और चेताया

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष फलाहारी बाबा दिनेश दास ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर कोई भी संत प्रेमानंद जी की ओर आंख उठाकर भी देखेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह ब्रजभूमि है जहां पाप करने वाले कंस जैसे राक्षस का भी अंत हो गया था। हम अपने संतों की रक्षा के लिए गोली खाने को भी तैयार हैं।”

उन्होंने सरकार से तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भाषा संतों के खिलाफ इस्तेमाल करने की हिम्मत न करे।

Ad 1


क्या था प्रेमानंद महाराज का वीडियो, जिस पर विवाद हुआ?

यह पूरा विवाद एक 12 जून को वायरल हुए वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एक महिला ने प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) से सवाल पूछा था, “युवाओं को आजकल अपनी पसंद से शादी करनी चाहिए या परिवार की मर्जी से? दोनों ही मामलों में रिश्ते क्यों नहीं टिकते?”

इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए कहा, “जब युवाओं के चरित्र में पवित्रता नहीं होगी, तो रिश्तों में स्थायित्व कैसे आएगा? आज का पहनावा, आचरण और सोच विकृत हो चुकी है। एक के साथ रिश्ता, फिर ब्रेकअप, फिर दूसरा… यह सब व्यभिचार की ओर बढ़ रहा है।”

उन्होंने समझाते हुए कहा कि “जैसे कोई व्यक्ति अलग-अलग होटल का खाना खाए तो उसे घर का भोजन पसंद नहीं आता, वैसे ही जब कोई लड़की या लड़का कई रिश्तों से गुजर चुका होता है, तो एक स्थायी जीवनसाथी के साथ संतुलन बैठाना मुश्किल हो जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *