MGKVP Counselling: बी.एससी, बी.कॉम. सहित 9 पाठ्यक्रमों की अगली काउंसिलिंग 5-6 अगस्त को, शुल्क सिर्फ ऑनलाइन

Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Counselling) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बी.एस-सी. (Bio/Maths), बी.कॉम., बी.बी.ए., बी.ए. (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन, बी.म्यूज., बी.एफ.ए., बी.सी.ए. और बी.ए. एल-एल.बी. पाठ्यक्रमों की अगली काउंसिलिंग 5 व 6 अगस्त को वाणिज्य संकाय भवन में आयोजित की जाएगी।

कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि Counselling के बाद अभ्यर्थियों को उसी दिन शुल्क ऑनलाइन (Paytm, Google Pay, डेबिट कार्ड, UPI आदि) माध्यमों से जमा करना अनिवार्य होगा। नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो अभ्यर्थी समय पर शुल्क नहीं जमा करेंगे, उनका प्रवेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Counselling

प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि अभ्यर्थियों को ई-मेल और मैसेज के माध्यम से सूचित किया गया है। ई-मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर ई-मेल आईडी और जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी अपना गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। गेट पास के बिना Counselling स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

Dr, Sunita Pandey
Dr, Sunita Pandey

प्रो. कामिल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ईमेल भेजा गया है, उन्हें Counselling के दिन पूर्वाह्न 10:30 बजे वाणिज्य संकाय भवन में उपस्थित होना है। साथ ही उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

  • सभी मूल प्रमाण पत्र
  • सभी की एक सेट फोटोकॉपी
  • 06 पासपोर्ट साइज फोटो
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *